जमशेदपुर।एमजीएम थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी में 16 वर्षीय किशोरी ज्योति रिपीट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।
परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे तत्काल ज्योति को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन उसे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले गए, जहां शव को शीतगृह में रखा गया। गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।