Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

अररिया में पुलिस पर हमला: अपराधी को छुड़ाने के प्रयास में ASI की मौत

बिहार :अररिया जिले में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें फुलकाहा थाना में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) राजीव रंजन की मौत हो गई। यह घटना लक्ष्मीपुर गांव में घटी, जब पुलिस अनमोल यादव नामक अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी। स्थानीय असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर अनमोल यादव को छुड़ा लिया और इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में ASI राजीव रंजन अचेत होकर गिर पड़े। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

 

कैसे हुई घटना?

 

जानकारी के मुताबिक, देर रात फुलकाहा थाना की पुलिस टीम लक्ष्मीपुर गांव में अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था, लेकिन तभी स्थानीय दबंगों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की के दौरान ASI राजीव रंजन गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

अररिया SP ने क्या कहा?

 

घटना के बाद अररिया के पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी कुमार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि अपराधी को छुड़ाने के क्रम में ASI राजीव रंजन के साथ धक्का-मुक्की हुई, जिससे वह अचेत हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस टीम लगातार गांव में छापेमारी कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

 

मृतक ASI राजीव रंजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अररिया भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

 

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

 

इस घटना के बाद बिहार में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अक्सर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीमों पर हमले की घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और पुलिस बल की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Related Post