Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

गढ़वा: पटाखा दुकान में लगी आग, दो बच्चों समेत पांच की मौत, तीन घायल

गढ़वा :जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

आग लगते ही मची अफरा-तफरी

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक पटाखों में आग लगने से तेज धमाके होने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि दुकान में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

 

पुलिस और प्रशासन मौके पर

 

घटना की जानकारी मिलते ही रंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

शोक में डूबा क्षेत्र

 

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। मरने वालों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

 

जांच जारी

 

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Related Post