Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

धनबाद: मानसिक रूप से बीमार युवक ने मां और मौसी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा पंचायत के हड़ियाडीह गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे दिलीप महतो नाम के युवक ने अपनी मां और मौसी की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हमले में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें दिलीप की मां अलकाही देवी, मौसी सुगा देवी, और उसकी बेटी खुशी शामिल थीं।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) भेजा। इलाज के दौरान अलकाही देवी और सुगा देवी ने दम तोड़ दिया, जबकि खुशी को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे अपने साथ ले लिया।

 

पुलिस ने दिलीप महतो को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है, और लोग हैरान हैं कि मानसिक बीमारी के चलते एक बेटे ने अपनी ही मां और मौसी की जान ले ली।

Related Post