Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

शांति समिति की बैठक में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर जारी की गई नियमावली, अश्लील और भड़काऊ गाने बजाने पर होगी कार्यवाई

जमशेदपुर : शांति समिति की बैठक में होली और जुम्मे की नमाज के मद्देनजर निर्णय लेते हुए एक नियमावली जारी करते हुए अश्लील और भड़काऊ गीतों पर रोक लगायी है। ऐसा करने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।

शुक्रवार को साकची थाना परिसर में शांति समिति की बैठक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें होली एवं ईद उल फितर पर्व पर चर्चा की गई जहाँ सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में चर्चा हुई कि 13 मार्च को होलिका दहन है तथा काशीडीह स्थित भारत ट्रांसपोर्ट के समीप होम्योपैथिक परिसर तथा आम बागान मैदान में होलिका दहन होता है। विशेषतौर पर मारवाड़ी समाज द्वारा आम बगान मैदान में भव्य रूप से होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार ये 13 मार्च कि रात 11.30 बजे आम बगान मैदान में होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाऐं, पुरुषऔर बच्चे शामिल होंगे। इसके अलावा 14 मार्च को होली खेली जाएगी और उसी दिन जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि कोई भी किसी को व्यक्ति जबरदस्ती रंग नहीं लगाये साथ ही डीजे पर कोई अश्लील गाना तथा भड़काऊ गाना नहीं बजाया जाएगा। किसी प्रकार की भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दी जाये। शांति समिति के सदस्य प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगे एवं प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।
इस बैठक में मुख्य रूप विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की, साकची थाना के सुजीत कुमार, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिनव कुमार तथा अन्य सभी पदाधिकारीयों के अलावा शांति समिति की ओर से परमजीत सिंह काले, सोनू राजा खान, हरविंदर सिंह, कृतजीत सिंह रॉकी, संजीव कुमार बर्मन, तेज प्रताप पांडे, शांतनु बोस, अंकित जवानपुरिया, मुन्ना खान, राकेश साहू, राघवेंद्र प्रताप सिंह, उमेश शर्मा, बजरंग अग्रवाल,प्रितपाल सिंह, आदर्श मेहंदी, शशांक बाजपेई, डी के घोष, विकास दुबे, सन्नी संघी, बजरंग अग्रवाल, जुस्को के तहसीलदार राजीव कुमार आदि शामिल थे।

Related Post