जमशेदपुर। शहर के कुछ पुलिसकर्मी खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हैं, जिसके कारण आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति नफरत बढ़ती जा रही है। पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाने के तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ वर्दीधारी अपनी हरकतों से पूरी पुलिस व्यवस्था की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को बाइक सवार युवक को लात-घूंसों से पीटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने सिर्फ ओवरटेक करने की कोशिश की थी, जिस पर वर्दीधारी बौखला गया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि घटनास्थल पर भीड़ मौजूद थी, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। कुछ ही देर बाद एक बोलेरो गाड़ी से आवाज आती है “चलो!”, जिसके बाद वर्दीधारी व्यक्ति बाइक सवार को छोड़कर बोलेरो में बैठकर चला जाता है। आमतौर पर ऐसे वाहन का इस्तेमाल थानेदार या वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करते हैं।
क्या है वायरल वीडियो का स्थान?
इस घटना के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबिली पार्क के पास का है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की लोकेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो की तस्वीरें खुद अपनी कहानी बयां कर रही हैं।
क्या पुलिस इस मामले की जांच करेगी?
जमशेदपुर पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में लगी रहती है, लेकिन क्या उसे यह भी याद नहीं कि जनता के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए? आखिर बाइक सवार की गलती क्या थी, जो उसे सरेआम इस तरह पीटा गया? क्या वर्दी पहनने वाले इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, या फिर बोलेरो में बैठा व्यक्ति असली गुनहगार है?
इस घटना की जांच कौन करेगा, यह एक बड़ा सवाल है। अगर पुलिस खुद ही इस तरह की बर्बरता दिखाने लगे तो आम जनता का भरोसा कानून-व्यवस्था से उठना स्वाभाविक है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा, क्योंकि यह पब्लिक है, जो सत्ता का घमंड उतारना बखूबी जानती है।