जमशेदपुर। टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी नुसेरवान जी टाटा के जन्मदिन की तैयारियाँ जमशेदपुर में जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर जुबली पार्क को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। टाटा स्टील और यूआईएसएल ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जुबली पार्क में सभी तरह के आवागमन पर रोक लगा दी है।
जुबली पार्क को 21 फरवरी से 7 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है। इस दौरान जुबली पार्क के दोनों गेट वाहनों के लिए बंद रहेंगे और बाइक व कारों के प्रवेश पर पाबंदी होगी। बाहरी वाहनों को पार्क में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस कारण साकची से सोनारी और सोनारी से साकची जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, शहर के अधिकतर स्कूलों में परीक्षाएँ समाप्त हो चुकी हैं, जैसे सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की परीक्षाएँ समाप्त हो गई हैं, जिससे अभिभावकों को राहत मिलेगी। फिर भी रोजाना सोनारी और साकची के बीच सफर करने वालों को कीनन स्टेडियम के सामने से होकर आना-जाना करना होगा।
गौरतलब है कि जमशेदजी नुसेरवान जी टाटा का जन्मदिन हर वर्ष 3 मार्च को धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर जुबली पार्क में भव्य लाइटिंग की जाती है, केक कटिंग होती है और जमशेदजी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाता है। टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई से जमशेदपुर आते हैं।
इस बार की तैयारियों में खास बात यह है कि जुबली पार्क में पेड़ों पर रंग-बिरंगी रोशनी की विशेष सजावट की जा रही है। जुबली पार्क के बीच से गुजरने वाली सड़क के दोनों ओर बांस की बैरीकेडिंग कर दी गई है। लाइटिंग को एक नया आयाम देने की योजना है और शहर के 15 प्रमुख गोलचक्करों पर भी लाइटिंग की जाएगी। इन गोलचक्करों की सफाई का कार्य भी तेजी से जारी है।
संस्थापक दिवस की इन भव्य तैयारियों ने जमशेदपुर शहर में उत्सव का माहौल बना दिया है और लोग बेसब्री से इस आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।