Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में छह की मौत

गिरिडीह: जिले के डुमरी-गिरिडीह पथ पर मंगलवार की मध्य रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मधुबन थाना क्षेत्र के लट्टकट्टो में हुआ, जब विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे, जबकि दो बाइक सवार थे।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब स्कॉर्पियो चालक लाइट की चकाचौंध के कारण वाहन से नियंत्रण खो बैठा। पहले उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी और फिर एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने मधुबन थाना की पुलिस को तत्काल घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद वाहन से शवों को बाहर निकाला। एसडीपीओ सुमित कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में चार लोग स्कॉर्पियो में सवार थे और दो बाइक पर। मृतकों में से एक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

 

पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार मृतकों की पहचान मुंगेर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी 40 वर्षीय सोमेश चंद्रा (पिता रवि शंकर प्रसाद सिंह), 21 वर्षीय गोपाल कुमार (पिता नरेश प्रसाद सिंह) और इसरी बाजार निवासी गुलाब कुमार के रूप में हुई है। जबकि चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

 

समाचार को पूरा कर दिया गया है और शीर्षक भी संशोधित किया गया है। यदि कोई और बदलाव या अतिरिक्त जानकारी जोड़नी हो, तो बताएं।

Related Post