ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फॉर्म (अखिल भारतीय मानवता संदेश ) हेल्दीपोखर, पूर्वी सिंहभूम झारखंड शाखा की ओर से जमशेदपुर सदर हॉस्पिटल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया, और उनका दुख दर्द बांटने की कोशिश की गई।
पयामे इंसानियत 1974 से देश भर में मानवता का संदेश देति आ रही है। यह संस्था सोशल और एजुकेशन फील्ड में काम करती है, ईसका उद्देश्य यह है कि हम भारतवासी आपस में अहिंसा,सद्व्यवहार और जनतंत्र की बुनियादों पर प्रेम और भाईचारे के साथ रहें। आज मानवता कारह रही है, कोई उसको पूछने वाला नहीं।
नक्शोंं को तुम ना जांचो, लोगों से मिलके देखो,
क्या चीज़ जी रही है, क्या चीज़ मर रही है।
इस मौक़े पर हाजी असगर, फिरदौस भाई, आफताब भाई,आफरीदी, इताअत, फ़राज़, अताउलहक , अरक़म, शहज़ाद, अजमल और मौलाना जा़हिद नदवी मौजूद रहे।