Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

संकट के समय हर पीडित़ पत्रकार को मिलेगी आर्थिक मदद-AISMJWA

जमशेदपुरः 

ऐसोसिएशन की एक आपात बैठक गोलमुरी एग्रीको मैदान में रविवार को संध्या 5.00 बजे हुई.बैठक में वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा और अमित मिश्रा ने कहा कि ऐसोसिएशन से जुडे़ ऐसे संस्थापक सदस्यों को मदद करनी चाहिए जो कोरोनाकाल में बेरोजगार हैं और उन पर कोई विपदा आ गयी हो.जिसके बाद प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पाठक के बारे में चर्चा की.जिसके बाद प्रदेश सलाहकार अमित मिश्रा ने कहा कि वे गोविंद पाठक को तत्काल मदद करना चाहते हैं.जिसके बाद ऐसोसिएशन उनके काशीडीह आवास पहुँची और सम्मानजनक आर्थिक सहयोग किया.इसी क्रम में चेन्नई में अपने बच्चे का ईलाज करवा रहे संजीव दत्ता को भी आर्थिक मदद करने पर निर्णय हुआ.

 साथ ही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता को जल्द से जल्द ऐसोसिएशन का बैंक एकाऊंट शुरू करने का निर्देश दिया गया,ताकि ऐसोसिएशन का “आकस्मिक कोष” जमा किया जाए.इस पर प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि खाता खुलने के बाद सभी जिला अध्यक्षों के साथ बात कर आकस्मिक सहायता कोष पत्रकारों के लिए जमा किया जाएगा.इतना ही नहीं भविष्य में पत्रकारों को आकस्मिक संकट के समय एकमुश्त राशि उसी कोष से ऐसोसिएशन से जुडे़ पत्रकार साथी को दी जाएगी.

बैठक में यह भी तय किया गया कि ऐसोसिएशन से जुडे़ सभी पुराने सदस्यों के आईडी कार्ड के लिए रिन्युअल चार्ज इस वर्ष नहीं लिया जाएगा.इसके लिए नवनियुक्त कानूनी सलाहकार डाॅ.प्रदीप श्रीवास्तव ने कोल्हान के 70 पुराने सदस्यों के आईडी कार्ड रिन्युअल के लिए आर्थिक सहयोग करने की जिम्मेदारी ली है.जिसमें से 39 सदस्यों के आई कार्ड का आॅनलाईन भुगतान उन्होंने किया है और 31 सदस्यों का भी वे कार्ड बनने के बाद करेंगे भुगतान करेंगे.

ऐसोसिएशन जिस तर्ज पर काम कर रहा है वह अद्वितीय है और राज्य में एक भी संगठन इतना सक्रिय नहीं है और न ही पत्रकारहित में इतनी बडी़ सोच रखता है.ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार अमित मिश्रा ने कहा ऐसोसिएशन आने वाले समय में पत्रकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

Related Post