Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

शंकोसाई में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 में सोमवार शाम 20 वर्षीय युवक दुर्गाचरण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ठेकाकर्मी था और एक साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था।

 

पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम

बताया जाता है कि सोमवार शाम करीब 5 बजे किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी नाराज होकर घर से बाहर चली गई। दुर्गाचरण घर में अकेला रह गया।

 

रात 10 बजे के बाद जब पत्नी घर लौटी, तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तुड़वाया। अंदर जाकर देखा तो दुर्गाचरण फंदे से लटका हुआ था। यह दृश्य देख पत्नी और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

 

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

Related Post