Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

कोडरमा में ऑनर किलिंग: परिवार ने बेटी की हत्या कर प्रेमी को फंसाने की रची साजिश

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो इलाके में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 17 वर्षीय निभा कुमारी की उसके ही परिवार वालों ने बेरहमी से हत्या कर दी और शव को दो टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह छिपा दिया। हत्या के बाद परिवार ने साजिश के तहत उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस जांच में पूरा सच सामने आ गया।

 

पिता और भाइयों ने की हत्या

 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि निभा कुमारी की हत्या उसके पिता मदन पांडेय और दो भाई—नीतीश पांडेय व ज्योतिष कुमार पांडेय ने की थी। हत्या की वजह उसका प्रेम-प्रसंग था, जिसे परिवार के सदस्य स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। जब उन्हें पता चला कि निभा किसी युवक से प्यार करती है, तो उन्होंने पहले उसका स्कूल जाना बंद करवा दिया और फिर घर में भी उसे सख्त पहरे में रखा।

 

मोबाइल पर बात करने की मिली सजा

 

परिवार की सख्ती के बावजूद निभा चोरी-छिपे अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात करती रही। जब उसके पिता और भाइयों को यह पता चला, तो उन्होंने गुस्से में आकर 2 फरवरी को उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को दो टुकड़ों में काटकर बालू में छिपा दिया, ताकि किसी को शक न हो।

 

प्रेमी को फंसाने की कोशिश नाकाम

 

परिवार ने हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए मरकच्चो थाने में निभा के प्रेमी के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया। हालांकि, जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को छोड़ दिया और निभा के पिता व दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस ने किया शव बरामद

 

पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए शव को बरामद कर लिया है। यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा पाया गया, जिसमें परिवार की इज्जत के नाम पर निर्दयता से एक लड़की की जान ले ली गई। पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

समाज में आक्रोश

 

इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है। लोग ऑनर किलिंग जैसी क्रूरतापूर्ण सोच की निंदा कर रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग कानून को अपने हाथ में न लें और ऐसे मामलों में संवैधानिक रास्ता अपनाएं।

Related Post