Breaking
Sat. Feb 8th, 2025

आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में तीन दिवसीय बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो-2025 इंडोमैक का शुभारंभ ।

जमशेदपुरः आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्युशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एसिया के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय (6 से 8 फरवरी) बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावी के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, आईएएस, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुमार राजत आईएएस, सरायकेला खरसावी असिस्टेंट मजिस्टेट सह असिस्टेंट क्लक्टर एवं सम्मानित अतिथि के रूप में जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर श्री प्रेम रंजन, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस एन ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त एक्सपो का उद्घाटन किया गया ।

इसी एक्सपो में मौजूद Creative Fibrotech कंपनी के मालिक पंकज चावला ने FRP प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया की हमारे यहां तरह तरह के FRP प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिसकी क्वालिटी तो ग्राहकों को मिलेगी ही साथ ही हमारे प्रोडक्ट्स बजट फ्रेंडली भी हैं उन्होंने बताया की हमारी कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स बनाती हैं जो हर जगह इस्तेमाल की ही जाती है और चौक चौराहों पर भी जरूरत पड़ती हैं जैसे प्लांटर्स, सिक्योरिटी केबिन, फूड डिलीवरी बॉक्स, ट्राफिक सेफ्टी उपकरण, पोर्टेबल टॉयलेट्स, डस्टबिन, प्ले ग्राउंड उपकरण और गार्डन बेंच जैसे और भी कई प्रोडक्ट्स । पंकज चावला ने बताया की हमारी कंपनी पुणे महाराष्ट्र और जमशेदपुर दोनो ही जगह पर स्तिथ हैं । उन्होंने बताया की हमसे संपर्क करने के हेतु दिए गए इस नंबर +91 98602 11381 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Post