छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है। अरनपुर इलाके में गुरुवार रात नक्सलियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसे की उनके घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच हुई।
पंचायत चुनाव बना हत्या की वजह
माना जा रहा है कि इस हत्या के पीछे मुख्य कारण पंचायत चुनाव है। नक्सली चुनावों का विरोध करते रहे हैं और ग्रामीणों पर दहशत फैलाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। एएसपी आर.के. बर्मन ने इस घटना की पुष्टि की है।
दो दिनों में दो हत्याएं, दहशत में ग्रामीण
बीते दो दिनों में यह दूसरी हत्या है, जिससे क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग नक्सलियों की इस बढ़ती हिंसा से सहमे हुए हैं।
नक्सली हताश, सुरक्षाबलों की सफलता से बौखलाहट
सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और बस्तर के अंदरूनी इलाकों तक उनकी मजबूत पकड़ से नक्सली बौखलाए हुए हैं। अपनी पकड़ कमजोर होते देख वे ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं और छोटी-बड़ी सफलताओं के लिए निर्दोष आदिवासियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी हत्याएं कर रहे हैं।
सुरक्षा बल अलर्ट, नक्सल विरोधी अभियान तेज
इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जा रहा है ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके और क्षेत्र में शांति स्थापित हो।
ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि वे बिना किसी डर के चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें।