Breaking
Thu. Aug 14th, 2025

तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर से युवती की मौत, प्रेमी घायल

जमशेदपुर: रविवार सुबह जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा पुल के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार प्रेमी युगल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बिरसानगर संडे मार्केट निवासी 18 वर्षीय कीर्ति पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी, सुंदरहाथु निवासी 22 वर्षीय कीर्तन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसंत पंचमी के अवसर पर दोनों रंकनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान नरवा पुल के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद पिकअप वैन चालक ने घायलों को खुद एंबुलेंस के जरिए एमजीएम अस्पताल भेजा और फिर फरार हो गया।

 

अस्पताल में डॉक्टरों ने कीर्ति पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि कीर्तन सिंह का इलाज चल रहा है। कीर्तन ने बताया कि दुर्घटना के वक्त उसने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन कीर्ति ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पिकअप वैन चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

Related Post