Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

ऑपरेशन रेल प्रहरी: आरपीएफ मूरी ने नाबालिग लड़की और युवक को सुरक्षित परिजनों को सौंपा

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मूरी ने ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की और युवक को ट्रेन से पकड़ा और जांच के बाद सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया।

 

शिकायत के बाद सक्रिय हुई आरपीएफ टीम

 

ट्रेन संख्या 13352 एक्सप्रेस के कोच S3 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने “रेल मदद” पर छेड़छाड़ और मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही आरपीएफ मूरी के एएसआई एम.के. जायसवाल, मेरी सहेली टीम और जीआरपी मूरी के एएसआई गिरी कश्यप तत्काल उक्त कोच में पहुंचे और शिकायतकर्ता से बातचीत की।

 

जांच में सामने आई सच्चाई

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा कर रही थी और किसी अन्य यात्री के बैग पर सिर रखकर सोई हुई थी। झारसुगुड़ा स्टेशन के पास जागने पर उसे मोबाइल फोन गायब मिला और उसने पास के यात्री पर अनुचित तरीके से छूने का भी आरोप लगाया। जब आरपीएफ ने मामले की जांच की तो पता चला कि लड़की अपने प्रेमी देव दास के साथ घर से भागी थी।

 

परिजनों की शिकायत और कानूनी कार्रवाई

 

आगे की जांच में पता चला कि लड़की के पिता ने करों थाना, देवघर में उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी (धारा 96/137(2)/3(5) बीएनएस) दर्ज कराई थी। इस पर आरपीएफ मूरी के निरीक्षक संजीव कुमार ने करों थाना प्रभारी से संपर्क किया।

 

सुरक्षित सुपुर्दगी और पुलिस की सराहना

 

करों थाना, देवघर से उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद मूरी आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की और युवक को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।

 

आरपीएफ मूरी के प्रयासों की सराहना

 

इस सराहनीय कार्य के लिए करों थाना, देवघर ने आरपीएफ मूरी का आभार व्यक्त किया। इस ऑपरेशन में निरीक्षक संजीव कुमार, एएसआई एम.के. जायसवाल, स्टाफ वी.के. रजक और एम.के. मीना की विशेष भूमिका रही।

Related Post