जमशेदपुर । गोलमुरी थाना क्षेत्र में टिनप्लेट क्वार्टर के पास गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद में स्कूटी सवार युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में 27 वर्षीय मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रॉकी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है।
गाड़ी चलाने को लेकर हुआ विवाद बना हत्या की वजह
घटना शुक्रवार देर रात की है, जब टिनप्लेट क्वार्टर निवासी मनदीप सिंह अपने दोस्त रॉकी के साथ एक रिटायरमेंट पार्टी से लौट रहा था। इसी दौरान टिनप्लेट क्वार्टर के डालडा लाइन के पास एक कार सवार तीन लोगों से उनकी गाड़ी चलाने को लेकर कहासुनी हो गई। उस वक्त विवाद तो खत्म हो गया, लेकिन आगे बढ़ने पर कार सवारों ने स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।
चाकू से हमला कर हत्या, आरोपी फरार
मारपीट के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से मनदीप और रॉकी पर हमला कर दिया। इस हमले में मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।
दो आरोपी सरेंडर, एक की तलाश जारी
पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नामदा बस्ती निवासी आरोपी जगदीप गिल और उसका एक रिश्तेदार गोलमुरी थाना में सरेंडर कर चुके हैं, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें एक पिता-पुत्र और उनका साला शामिल है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
मृतक टिनप्लेट कंपनी में था प्रशिक्षु
मनदीप सिंह अविवाहित था और टिनप्लेट कंपनी में प्रशिक्षु के तौर पर काम कर रहा था। घटना के बाद शनिवार सुबह मृतक के परिजन गोलमुरी थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि दो आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और तीसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।