Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

हाता बिजली अपकेन्द्र में चोरी का हुआ खुलासा। 6 आरोपी गया न्यायिक हिरासत में।

पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना अंतर्गत हाता बिजली उपकेन्द्र में बीते 18 जनवरी रात को 6 घंटे तक  विद्युत कर्मचारियों को बंदी बना कर बिजली उपकेन्द्र में ट्रांसफार्मर को गैस कटर के माध्यम से काट कर लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के कॉपर चोरी की मामले में पुलिस के द्वारा 12 दिनों के बाद ही खुलासा कर दिया या है। चोरी करने के आरोप में पुलिस के द्वारा 6 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही इस संबंध में पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कर कहा कि इस मामले में 10-11 अपराधकर्मीयों ने घटना को अंजाम दिया है। इस आरोप में पोटका थाना काण्ड सं.05/2025 दिनांक 19.01.2025 धारा 310(2) भा0न्या0सं0 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में शामिल अज्ञात अपराधकर्मियों को मानवीय, तकनीकि संसाधन द्वारा इस तरह के पूर्व में अपराध में शामिल आपराधिक गतिविधि के आधार पर जानकारी जुटाते हुए उनके अपराधिक शैली एवं  तकनीकि साक्ष्य के आधार पर घटना का उद्धभेदन किया गया है। चोरी की कांड में तत्काल 6 आरोपी अभिषेक कुमार यादव, रवि कुमार यादव, साधुचरण तुबिड, सागर तुबिड ,सिदयु पुरती व शंभु पुरती को उनके अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया तथा उनके ही निशानदेही पर चोरी का कॉपर कॉइल करीब 40 किलो बरामद करने में सफलता मिली। इस काण्ड में शामिल अन्य अपराधकर्मीयों का पहचान कर ली गई है। जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

Related Post