Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

चान्हो में सड़क हादसे में वैन चालक समेत दो की मौत, दो घायल*

रांची:चान्हो थाना क्षेत्र के पकरियो के पास बीच सड़क पर खड़े खराब हाईवा में एक पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप वैन चालक समेत दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे की है।

 

मृतकों में 26 वर्षीय सुबोध गोप और 26 वर्षीय विनय उरांव टांगर गांव के निवासी थे। वहीं घायल अनिल उरांव, विष्णु उरांव भी उसी गांव के रहनेवाले हैं। बताया जाता है कि पिकअप वैन से चारों गुमला से बीजूपाड़ा अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में पिकअप वैन हाईवा के अंदर घुस गई और चालक सुबोध गोप और उसके बगल में बैठे विनय की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चान्हो पुलिस ने तत्काल पिकअप वैन को हाईवा से बाहर निकलवाया और दोनों घायलों विष्णु और अनिल को इलाज के लिए सीएचसी चान्हो पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि हादसे से आधा घंटे पहले हाईवा खराब हुआ था जिसका सामान लाने चालक और खलासी गए थे। लेकिन हादसे के बाद दोनों लौटकर नहीं आए।

 

*आइसक्रीम फैक्ट्री का सामान पहुंचाने जा रहे थे गुमला*

 

पिकअप वैन चालक सुबोध गोप को बीजूपाड़ा स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक ने कुछ सामान गुमला पहुंचाने के लिए दिया था। सुबोध अपने अन्य तीनों दोस्तों के साथ गुमला जाने के लिए निकला था। इनमें तीनों युवक मजदूरी करते थे, जबकि दो युवक कुछ दिन पहले किसी अन्य राज्य से काम कर अपने घर आए थे। पिकअप चालक सुबोध शादीशुदा था और उसकी एक चार साल की बेटी भी है। घटना के बाद से टांगर गांव में मातम पसर गया।

Related Post