जमशेदपुर । मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 में छेड़खानी का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। चार-पांच युवकों ने मिलकर विक्की खान नामक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर, चेहरे, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं। घायल विक्की को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल पहुंची विक्की की चाची जेबा परवीन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी को रोड नंबर 13 के आलिशान अपार्टमेंट ए ब्लॉक निवासी शाहदाब परेशान कर रहा था। वह उसे आते-जाते समय नंबर मांगने की कोशिश करता और मना करने पर गाली-गलौज करता था। जब इस बारे में विक्की और परिवार के अन्य सदस्यों ने शाहदाब को समझाने का प्रयास किया, तो उसने गुरुवार सुबह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर विक्की पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने विक्की के घर के पास ही उसे बुरी तरह पीटा और ईंट-पत्थर से भी वार किया। विक्की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।
घायल के परिजनों ने मामले की शिकायत मानगो थाना में दर्ज कराया है।