जमशेदपुर /पोटका
शंकरदा-काशीडीह दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा वाचन साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ महोत्सव के अंतिम दिन कल पंडित श्री दीपक शास्त्री (अयोध्या) द्वारा उमड़ी भक्त मंडली को -“बाणासुर कथा, सुदामा चरित्र एवं होली महोत्सव” आदि की कथा अपने श्रीमुख अमृत सुललित वाचन के माध्यम से भक्त हृदयों को अभिषिक्त प्लावित पुनीत कर दी गई।
अंत में प्रभु के नाम संकीर्तन से सारे भक्त मंडली झूम उठे तथा अल्हादित हो कर नृत्य शुरू किए एवं एक दूसरे को आबीर लगाकर आनंद उत्सव मनाए। अंत में प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घरों में प्रभु का आशीर्वाद लिए प्रस्थान किए। उक्त पुनीत
कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में अमित कुमार भकत तथा उनके पत्नी श्रीमती रिंकी भकत, थे। साथ ही अनिल कांत भकत, श्रीमती अनिता भकत, तपन गुप्ता, श्रीमती पूनम गुप्ता, गणेश चंद्र भकत, श्रीमती करुणा भकत, डॉ.चित्त रंजन भकत, श्रीमती माधुरी भकत, बिमल किशोर गोप, श्रीमती ममता रानी गोप, विकास भकत, श्रीमती वीणा भकत, सूर्यकांत भकत,श्रीमती भकत, जयंती भकत, बबिता भकत, नमिता भकत, डॉ.मोतीलाल भकत, आकुल मंडल, समीर गोप, पीकांक पात्र साथ ही पूर्व जिला पार्षद दंपति करुणा मय मंडल एवं श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल आदि सबों ने मिलकर उक्त पुनीत अनुष्ठान का भक्ति मय आनंद उठाएं। आज पूर्णाहुति देकर अनुष्ठान की समाप्ति कि गई।