Breaking
Wed. Aug 13th, 2025

अबैध तरीके से रखे दो गोदाम का भंडा फोड़ देखे video

जमशेदपुर:-

जमशेदपुर के हावड़ा ब्रिज के समीप एक गोदाम और वहीं दूसरी और मुनसासिंह बागान केरला सम्माजन के सामने अबैध तरीके से रखे हजारो बोरा सरकारी चावल और गेहूं कालाबजारी का भंडा फोड़ किया गया,

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aPBm8z2xH5I[/embedyt]

वहीं यह भंडा झारखण्ड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय और उनके समर्थकों ने किया ।पिछले कई दिनों से यह कालाबजारी का यह गोरख धंधा चल रहा था, वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रसाशन और साकची गोलमुरी थाना के पुलिस भी दल बल के साथ पहुंची और मामले की गहन जांच कर रही हैं इस मामले में कई बड़े नाम का खुलासा हो सकता हैं ।

जांच करने पहुंचे एडीएम नंद किशोर लाल ने कहा की पूरे मामले की जांच की जा रही हैं जो लोग दोसी होंगे उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।-नंद किशोर लाल एडीएम 

झारखण्ड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय ने कहा कि गुप्त सूचना हमलोगों को मिला था ,और बड़े पैमाने पर अनाज के कालाबजारी हो रही थी इस मामले में कई सफेद पोस भी शामिल हैं और एमओ पर भी उचित कारवाई होना चाहिए ।-बबन राय

विनोद केसरी

 

Related Post