Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

मुख्य मार्ग पर खड़ी गाड़ी अचानक चलने लगी और पोल से जा टकराई

गुवा । बड़बिल के किरीबुरू चौक निकट सड़क पर खड़ी ट्रेवलर (सवारी गाड़ी) ओडी 02 सीभी 8023 अचानक से चलने लगी और सामने सड़क किनारे पोल से जा टकराया। मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दिन के लगभग 12 बजे की है। एक ट्रेवलर सवारी गाड़ी बड़बिल भद्राशाही मुख्य मार्ग के किरीबुरु चौक निकट सड़को पर गाड़ी को खड़ा कर चालक आसपास कुछ काम से गया। थोड़ी देर बाद अचानक गाड़ी चल पड़ी और जा कर डिभायडर के बीच पोल को धक्का मार क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से कोई हताहत नही हुई।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर उक्त गाड़ी को बड़बिल पुलिस अपने कब्जे मे लिया। उपस्थित लोगो के अनुसार ट्रेवलर सवारी गाड़ी श्री मैटेलिक प्लांट के स्टाप को ले जाने आने का कार्य करती है। इस घटना से शहरो मे बुद्धिजीवियों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है,कि मुख्य सड़क पर गाड़ी कैसे पार्क किया गया।

Related Post