चाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के निर्देशानुसार PLV सूरज कुमार ठाकुर ने मधु बाजार स्थित एक अत्यंत गरीब एवं असहाय वृद्ध महिला जो कि लंबे समय से बीमार पड़ी थी सुबनी गोप को प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस महिला को रहने के लिए घर नही है, इसलिए झुग्गी झोपड़ी बना कर जीवन यापन कर रही हैं।उसके पास न तो अपना कोई घर है न ही राशन कार्ड। जब पीएलवी सूरज ठाकुर ने आधार कार्ड की मांग किया तो पता चला कि उसके पास कुछ भी डॉक्यूमेंट नहीं है। इसकी सूचना DLSA के सचिव को दिया गया आगे उनकी उचित देखभाल एवम उचित विधि व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा । इस कार्य में PLV सूरज कुमार ठाकुर एवम हेमराज निषाद ने सहयोग किया।