Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

साकची में लेदर वर्ल्ड शोरूम में 95 लाख रुपए का सामान चोरी, थाने में मामला दर्ज,मनोहर सिंह और देवेंद्र पाल सिंह पर रंजन ऋषभ  ने लगाया आरोप

जमशेदपुर:-साकची थाना क्षेत्र के डालडा लाइन स्थित मैसर्स लेदर वर्ल्ड ( एवरयुथ फैशन फुटवियर) शोरूम से 95 लाख रुपए के जूता एवं शोकेस की चोरी कर ली गई। कोलकाता सॉफ्ट लेक सिटी निवासी रंजन ऋषभ ने इस संबंध में साकची थाने में मनोहर सिंह तथा देवेंद्र पाल सिंह के खिलाफ चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में रंजन ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर मामले के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है। रंजन ने बताया कि मैं सर लेदर वर्ल्ड के वह मालिक हैं। 25 मई 2018 को हमारी कंपनी के साथ मनोहर सिंह ने अनुबंध  वर्ष 2003 से किराएदार हैं। दुकान का किराया नियमित रूप से देते आ रहे हैं। 20 फरवरी 19 को मनोहर सिंह तथा उनके बेटे देवेंद्र पाल सिंह ने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर दुकान की चाबी और पडलॉक छीन लिया। जिस की जानकारी पुलिस को दी गई थी। इस संबंध में सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया । कोविड-19 के कारण दुकान बंद होने के बाद भी किराया देता रहा हूं। 3 सितंबर को सुबह 9:30 बजे कर्मचारी राजेश कुमार दुकान खोलने गए तो देखा कि दुकान के तीनों पर लोग का पीछे से दरवाजा हटा दिया गया है। मनोहर और उनका बेटा कुछ लोगों के साथ मिलकर दुकान से 45 लाख का शोकेस तथा 50 लाख का जूता का स्टॉक चोरी कर लिया ।

कमलेश सिंह

Related Post