Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

सोनुवा के गोलमुंडा लैम्पस में धान क्रय का विधायक जगत माझी ने किया उद्घाटन

चाईबासा: सोनुवा के गोलमुंडा लैम्पस में रविवार को धान क्रय का विधायक जगत माझी ने उद्घाटन किया। मौके पर धान क्रय का उद्घाटन करते हुए विधायक जगत माझी ने कहा अभी राज्य में धान की कटाई खत्म हो रही है और सरकार द्वारा लैम्पस के माध्यम से धान की खरीद शुरू कर दी गई है, जिससे कि किसान सही समय पर अपना धान बेच सकेंगे। राज्य की अबुआ सरकार इसी तरह अपने वादों पर काम करेगी। मौके पर अंचल अधिकारी अनुज टेटे ने बताया कि सोनुवा प्रखंड में 20 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर विधायक की उपस्थिति में धान की खरीद शुरू की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ उरांव, लैम्पस के कार्यकारी अध्यक्ष सुजाता गागराई, सचिव खगेश्वर महतो, जनसेवक बन्दीराम महतो, हेमचंद महतो, रामप्रेस महतो, सागर महतो, सुभाष महतो, प्रणव रजक, फिरोज प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Related Post