Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

हजारीबाग: मटवारी गांधी मैदान में डिजनीलैंड मेले में भीषण आग, लाखों का नुकसान

हजारीबाग :जिले के मटवारी गांधी मैदान में आयोजित डिजनीलैंड मेले में मंगलवार रात अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस आगलगी में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

 

कैसे हुई घटना:

 

घटना के समय मेला समाप्त हो चुका था और टेंट हाउस का सामान मैदान में रखा हुआ था। इस दौरान आग लग गई और देखते ही देखते पूरे टेंट में फैल गई। मेले के संचालक के मुताबिक, डिजनीलैंड मेला दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।

 

प्रशासन और दमकल की तत्परता:

 

सूचना मिलते ही कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

 

स्थानीय निवासियों की आशंका:

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ लोग पास में टायर जलाकर आग ताप रहे थे और टायरों को बाद में फेंक दिया था। आशंका है कि उन्हीं टायरों से लगी आग ने टेंट हाउस के बांस, प्लास्टिक, कपड़े, तिरपाल और अन्य सामान को चपेट में ले लिया।

 

जिला अग्निशमन अधिकारी का बयान:

 

जिला अग्निशमन पदाधिकारी शैलेंद्र किशोर ने बताया कि घटना में टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।

 

नुकसान का आकलन:

 

मेले के संचालक ने बताया कि इस आग से उन्हें 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Related Post