सरायकेला: जिला प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चांडिल थाना अंतर्गत तमोलिया स्थित एक घर में छापेमारी कर 225 लीटर नकली विदेशी शराब और एक होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की। यह अभियान जिला उपायुक्त सरायकेला के निर्देशानुसार और अधीक्षक उत्पाद सौरभ तिवारी के नेतृत्व में संचालित हुआ।
छापेमारी का संचालन:
अंचल अवर निरीक्षक उत्पाद नीरज कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बल ने यह अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब की खेप बरामद की गई। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
टीम की सक्रिय भागीदारी:
इस अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक नीरज कुमार, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक शिवनाथ राम, आरक्षी महेंद्र रविदास और गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य शामिल थे। टीम ने घर की तलाशी लेकर अवैध शराब निर्माण और वितरण से जुड़े सभी सामान जब्त किए।
प्रशासन की सख्त चेतावनी:
जिला प्रशासन ने कहा कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह छापेमारी जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्थानीय जनता ने इस कदम की सराहना की है।