Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

गरीब युवती के शादी के लिए आए तोबे सहचरी ग्रुप ने बढ़ाया हाथ

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला में तोबे सहचरी ग्रुप की महिलाओं ने गरीब बेटी की शादी के लिए पांच हजार रूपए देकर मदद किया। गुआ जाटा हाटिंग निवासी कोनका साहु,जो की ट्रेन हादसे में अपनी एक हाथ गवा चुकी है,उनके पति के नहीं रहने के कारण काफी मेहनत कर लकड़ी पत्ता बेच कर किसी तरह से अपने और अपनी बेटी का भरण पोषण करती हैँ।ऐसे में जब बेटी की शादी का मामला सामने आया उन्होंने लोगो से मदद की गुहार लगाई,जिसके बाद सहचरी ग्रुप की महिलाओं ने युवक के द्वारा महिला को मदद पहुंचाई ,समिति के अध्यक्ष दीपारोय चौधरी का कहना है ऐसे जरूरतमंदों के मदद के लिए समाज के हर एक वर्ग को सामने आना चाहिए । मौक़े पर दीपरोय चौधरी,सोनाली चौबे,सोनाली कांजिलाल,साबोरी मुखर्जी,रुमा घोस,सुब्रा दत्ता,सीवली बिश्वास,गोपा राय चौधरी,पूजा घोष,अनिमा घोस,सुजाता दास,सुस्मिता बोस,श्रेया घोस,उमा चक्रवर्ती ,पम्पा चक्रवर्ती ,अंजलि मजूमदार,सुषमा गुहा,दीपा रॉय आदि मौजूद थी ।

Related Post