Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

कोडरमा :जिले के नवलशाही पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है, साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कोडरमा को मिली गुप्त सुचना के अधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक, डोमचांच अंचल कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए ग्राम नवलशाही स्थित विंडोमोह चौक के पास गिरिडीह कोडरमा मुख्य मार्ग पर गिरिडीह के तरफ से आने वाले वाहनों को जांच किया गया. वाहन जाँच के क्रम में पिकअप वाहन संख्या बीआर 01 जीएम 5334 को रोककर जाँच किया गया तो 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार पिकअप चालक राहुल सिंह से पूछताछ के बाद इसके निशानदेही पर नवलशाही थाना अंतर्गत ग्राम पिछरी स्थित जंगल मे एक टुटा फूटा घर से 492 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही घटना स्थल पर अवैध शराब कारोबारी में परिवहन हेतु उपयोग में आने वाले पिकअप वाहन संख्या बीआर 01जीजे 4570 एवं टिआगो कार संख्या जेएच 10बीडब्लू 5995 को जप्त किया गया. इस कारोबार में संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों की पहचान राहुल सिंह (उम्र 25 वर्ष पिता राजु सिंह साकिन श्रीनिवाश नगर, थाना मुरलीपुरा, जिला सूर्यनगर राजस्थान), संभु रावत (उम्र 30 वर्ष पिता मोवनलाल, साकिन डांगियोंकाखेड़ा थाना, बिन्दर जिला उदयपुर राजस्थान), संतोष साव (उम्र 40 वर्ष, पिता स्व. जीतन साव साकिन हीरोडीह जिला गिरिडीह), बिनोद सिंह (उम्र 45 वर्ष, पिता अर्जुन सिंह साकिन बरियारडीह थाना मरकच्चो) और विजय साव (उम्र 45 वर्ष पिता नारायण साव साकिन डोंगोडीह थाना नवलशाही) के बिरुद्ध नवलशाही थाना कांड संख्या 68/24 दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

Related Post