Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

विधायक संजीव सरदार के धर्मपत्नी रनीता सरदार ने स्कूली बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, बांटे कंबल।

जमशेदपुर/ पोटका

 

पोटका के विधायक संजीव सरदार की धर्मपत्नी रानीता सरदार ने अपना जन्मदिन गुरुवार को अनौखे तरीके से मनायी. इस अवसर पर श्रीमती सरदार ने कोवाली थाना क्षेत्र के ढेंगाम स्थित गंगानाराणय सिंह मेमोरिसिल स्कूली पहुंची, जहां बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनायी. उन्होंने मौके पर स्कूल के 80 से अधिक बच्चों को अपने हाथों से ठंड से बचने के लिये एक-एक कंबल प्रदान दिया. साथ बच्चों को आशिर्वाद देने के साथ-साथ टाटा ज्यूलोजिकर पार्क (चिड़ियाघर) घुमाने का वादा दिया. इस अवसर पर सभी बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया एवं छात्रा-छात्राओं के बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से रात्री भोजन कराया गया. रानीता सरदार ने कहा कि बच्चे पढ़े और आगे बढ़े, यही कामना करते है. बच्चों को मानसिक विकास हेतू बहुत जल्द चिड़ियाघर का भ्रमण कराया जायेगा, बच्चों को ड्रेस एवं स्वेटर प्रदान किया जायेगा. इस दौरान मुख्य रूप से बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के मैनेजर लाल सरदार, स्कूल के प्राचार्य आरती सोरेन, हाजाम मुर्मू, सावना मुर्मू, जयसेन सोरेन, शकुंतला टुडू, छोटराय सरदार, रमेश सरदार, उपेंद्र सरदार आदि उपस्थित थे.

Related Post