गुमला: गुमला पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों का अवैध धंधा करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिल, 2 फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
पुलिस अधीक्षक, गुमला को सूचना मिली कि शांति नगर के एक किराए के मकान में चोरी की मोटरसाइकिल रखी गई हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें महात्मा उराँव और उनके सहयोगी नितेश उराँव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने की बात स्वीकार की और अन्य आरोपियों का खुलासा किया।
गिरोह का तरीका
गिरोह चोरी की मोटरसाइकिलों के असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर लगाते थे। मोबाइल ऐप से नंबर खोजकर चोरी की गाड़ियों पर लगाते और उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड में फर्जी इंजन और चेसिस नंबर दर्ज करते थे। इसके बाद ये गाड़ियां OLX के माध्यम से बेची जाती थीं।
लोहरदगा से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
महात्मा उराँव की सूचना पर लोहरदगा के हिरही गाँव से अभय उराँव और मुकेश उराँव को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. महात्मा उराँव, ग्राम- कोटाम, जिला- गुमला
2. नितेश उराँव, ग्राम- कोटाम, जिला- गुमला
3. सुरज कुमार, ग्राम- शिवनगर, जिला- गुमला
4. अभय उराँव, ग्राम- हिरही, जिला- लोहरदगा
5. मुकेश उराँव, ग्राम- हिरही, जिला- लोहरदगा
बरामदगी का विवरण
1. 6 चोरी की मोटरसाइकिल
2. 2 फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड
3. रेडमी कंपनी का मोबाइल
छापेमारी दल के सदस्य
छापेमारी में गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम के अन्य अधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
पुलिस की अपील
गुमला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें। इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।