Breaking
Sun. Nov 24th, 2024

*साइबर ठगों ने सरकारी योजनाओं का झांसा देकर युवक से की 1 लाख की ठगी*

*लोहरदगा :* लोहरदगा जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। सरकारी योजनाओं का झांसा देकर युवक से साइबर ठगों ने 1 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित युवक ने लोहरदगा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव निवासी ओम प्रकाश साहू नामक युवक को साइबर ठगों ने निशाना बनाया है। ठगों ने युवक को फोन कर झारखंड सरकार के योजनाओं का लाभ दिलाने और खाता में सरकारी राशि के पैसे डालने की बात कहकर बैंक खाता का ओटीपी ले लिया जिसके बाद 1 लाख रुपए युवक के खाते से निकाल लिये। पीड़ित युवक ओमप्रकाश साहू ने लोहरदगा एसपी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कहा की उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर 9771564004 से कॉल आया और झारखंड सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही गई। साथ ही खाता में पैसे डालने के लिए केवाईसी की बात कह ओटीपी मांगा गया और खाते से इलाज के लिए रखे 1 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। युवक ने लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Post