Sun. Sep 8th, 2024

चांडिल थाने का है. जहां एक एएसआई समेत 19 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

सरायकेला/चांडिल:सरायकेला जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ताजा मामला चांडिल थाने का है. जहां एक एएसआई समेत 19 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पॉजिटिव पुलिस जवानों को चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया .

सभी पुलिसकर्मियों ने थाने में 21 जुलाई को कोरोना जांच कराई थी. इधर पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने पर थाने के बाकी स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है. चांडिल थाना के एक एएसआई समेत 19 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया, वही रुंगटा स्टील प्लांट में कोरोना मरीज पाए जाने पर दर्जनों कर्मचारी कार्य स्थल से गायक हो गये. मालूम हो कि उपायुक्त के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल के चारो प्रखंडों सहित कपाली नगर परिषद में आवश्यक सेवा राशन ,सब्जी,दूध, मेडिकल,रासायनिक व बीज की दुकान को छोड़ कर सभी प्रतिष्ठान बंद रखने की गाईड लाइन जारी की गई थी। लेकिन.बाजार सजते रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही ,।सरकार के गाईड लाइन की अनदेखी कर बर्तन दुकान,सैलून,रेडीमेड गारमेंट्स कपड़े की दुकान,चाय नाश्ता बैठकर खिलाना आदि सभी बेधड़क चलता रहा। राष्ट्रीय बैंको में सोशल डिस्टेंस को ताक में रखा गया.अब कोरोनावायरस ने अपना उग्ररूप दिखया तो अफरातफरी स्थानीय प्रसाशन भी हरकत में आ गया.

 

Related Post