Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पूर्व जिला पार्षद राजू कर्मकार ने टेंपो चालकों के बीच बाटे खाद्य सामग्री

फोटो : टेंपो चालक एवं होटल स्टाफ को खाद्य सामग्री देते राजू कर्मकार।

घाटशिला :पूर्व जिला पार्षद राजू कर्मकार ने शनिवार को आइसीसी कंपनी गेट के समीप टेंपो चालक एवं होटल स्टाफ के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया । इस मौके पर टेंपो चालको ने राजू कर्मकार से कहा की लॉक डाउन में लंबे समय से टेंपो नही चलने से काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है आगे क्या होगा पता नही इस पर टेंपो चालकों को राजू कर्मकार ने आश्वासन देते हुए कहा कि धैर्य रखने की जरूरत है धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा मेरे टीम की ओर से एक छोटा सा सहयोग है आगे भी सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। मौके पर इक़बाल सिंह, बबलू जेना ,अनिल मुखी, कृष्णा महंती, रबिन्द्र साहू, तुलसी मुखी समेत कई लोग मौजूद थे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=p6aeaB9q5ac[/embedyt]

Related Post