Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

प्रतीक्षा सूची में नाम होने के बावजूद भी नहीं बन पाया प्रधानमंत्री आवास

जमशेदपुर :कलिकापुर पंचायत के मातकमडीह के तारा भगत के परिवार का प्रधानमंत्री आवास की प्रतीक्षा सूची में नाम होने के बावजूद भी नहीं बन पाया प्रधानमंत्री आवास, तिरपाल ढक कर रहने को हो रही है मजबूर, मजदूरी कर अपने दिव्यांग पति और पुत्र का कर रही है पालन-पोषण, पति और पुत्र का दिव्यांग प्रमाण पत्र होने के बावजूद पिछले 6 माह से आवेदन करने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन भत्ता , खेतों में कार्य कर अपनी परिवार को भरण पोषण करते -करते आज तारा भगत पूरी तरह थक चुकी है ।

 

Related Post