जमशेदपुर वैश्विक महामारी एवं लंबे खींचतान विरोधो के बीच पूरे देश भर में नीट की परीक्षा शुभारंभ हो गई है । इधर जमशेदपुर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और तमाम जरूरी एहतियात के बीच नीट की परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है। इसे लेकर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल मैं परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EH8Qw85QNgo[/embedyt]
जहां तक परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं गहन जांच के परीक्षा केंद्र तक जा रहे हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर वेरीगेटेड कर जगह-जगह ड्रॉप गेट भी बनाए गए हैं। जहां सभी परीक्षार्थियों को सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं। वही परीक्षा केंद्र के अंदर सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी विशेष रूप से तैयारी की गई है। कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा देने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे लेकिन फिर भी परीक्षा देनी है। कमलेश सिंह