झारखण्ड: बोकारो में अपराधियों ने सुबह सुबह बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ताबड़तोड़ फायरिंग से जिला दहल गया ।गुरुवार सुबह जिले के सेक्टर 9 स्थित हटिया मोड़ में गोलीबारी हुई। जिसमें एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने 5-7 राउंड ताबड़तोड़ गोली चलाई।मृतक की पहचान शंकर रवानी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। पुलिस जिला के सभी चेक नाक पर तैनात पुलिसकर्मियों को सचेत करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल रही है, जिससे आपराधियों की पहचान हो सके और उनकी गिरफ्तारी की जा सके।

