राजधानी न्यूज़ के आम पाठकों से अपील हिंसा छोड़ अहिंसा के मार्ग पर चलें।
जमशेदपुर: बुधवार को जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावाँ ज़िले के नारायणपुर गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान समुदायों के बीच डीजे बजाने और जुलूस के दौरान नारेबाजी किए जाने से लोग आक्रोशित हो गए. जिसके कारण दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा की घटना घटी इसी बीच घटना से आक्रोशित एक समुदाय के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट की. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने पर सरायकेला पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.फ़िलहाल स्थित कामोबेश नियंत्रित है।

