Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मुलाकात की

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को  उपायुक्त अनन्य मित्तल, से  मिलकर शहर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। इसपर उपायुक्त ने कहा जल्द ही अधिकारियों से बात कर दिशा-निर्देश मांगते हुये एवं कनीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये इसका समाधान किया जाएगा।
चैम्बर की मांग :
1) टाटा कमांड एरिया में बंद पड़े रजिस्ट्री की शुरूआत
उपायुक्त का जवाब – संबंधित विभाग से दिशा निर्देश अपेक्षित

2) धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट की स्थापना
उपायुक्त का जवाब – कार्य प्रगतिशिल, जल्द से खुशखबरी की उम्मीद

3) साकची बाजार बाटा चौक को अतिक्रमणमुक्त कराया जाय।
उपायुक्त का जवाब – शीघ्र कार्रवाई होगी

4) व्यवसायियों उद्यमियों के द्वारा आवेदित आर्म्स लाईसेंस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये आर्म्स लाईसेंस उपलब्ध करवायें जायें।
उपायुक्त का जवाब – विचारणीय

5) रांची स्थित एयरपोर्ट के लिये टाटा से रांची (अपडाउन) एसी बस की शुरूआत
उपायुक्त का जवाब – विचारणीय

6) बैंकों में एनईएफटी एवं आरटीजीएस हेतु लाभार्थी का सत्यापन आवश्यक हो
उपायुक्त का जवाब – बैंकों के साथ मीटिंग में दिशा निर्देश दिया जायेगा।

7) चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के उत्पात की रोकथाम की समुचित समाधान
उपायुक्त का जवाब – डीएफओ मामले को देख रहे हैं।

8) ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनों का अतिक्रमण रोका जाय

9) जुगसलाई में स्थाई रूप से फायर बिग्रेड की व्यवस्था
उपायुक्त का जवाब – प्रक्रिया में है

10) जुगसलाई ओवरब्रिज के सामने पार्किंग की व्यवस्था
उपायुक्त का जवाब – प्रक्रिया में है

11) टाटा स्टील पावर हाउस गेट नं.3 के सामने बने स्पीड ब्रेकर को हटाकर दूसरी व्यवस्था की जाय
उपायुक्त का जवाब – आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित

12) मेडिसिन लाईन साकची (स्टेªट माईल रोड) में लगे बैरिकेट्स को हटाया जाय
उपायुक्त का जवाब – आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित

13) साकची बाजार बाटा चौक में हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था
उपायुक्त का जवाब – किया जायेगा

14) चैम्बर भवन रोड में गैरेज मालिकों द्वारा अतिक्रमण को हटाया जाय
उपायुक्त का जवाब – किया जायेगा

15) मानगो ब्रिज के पास ट्राफिक जाम की स्थिति का समाधान
उपायुक्त का जवाब – किया जायेगा

16) पूर्व में बने भवन जो तत्कालीन भवन निर्माण कानून के दायरे में थे वर्तमान कानून के हिसाब से उसमें तोड़फोड़ न किया जाय।
उपायुक्त का जवाब – बिना वजह उनको परेशान नहीं किया जायेगा

17) कोल्हान में बालू की किल्लत की समस्या को दूर किया जाय
उपायुक्त का जवाब – सरकारी अधिनियम के तहत व्यवसथा की जा रही है।

18) सुचारू व्यवसाय हेतु सभी व्यस्तम गलियों में पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था हो। दूसरे शहरों की तरह जमशेदपुर में ऑड-इवेन सिस्टम लागू किया जा सकता है।
उपायुक्त का जवाब – सुझाव पर कार्रवाई

19) दुर्घटना से बचाव के कान्वेक्स मिरर की व्यवस्था सड़कांे पर की जाय। इसे टाटा स्टील से आग्रह कर लगवाया जा सकता है।
उपायुक्त का जवाब – कार्य करेंगे

20) ऑटो, ठेलेवालों और फूड ठेलेवालों के द्वारा पूरे शहर में अतिक्रमण खतरनाक रूप लेता जा रहा है उनपर किसी तरह का कानूनी कारवाई नहीं की जाती है केवल व्यापारियों को कानून के दायरे में लोकर फाईन इत्यादि काटा जाता है जो रोजगार उपलब्ध कराते हैं, टैक्स भुगतान करते हैं
उपायुक्त का जवाब – कार्य करेंगे

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष के साथ ही मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, इत्यादि उपस्थित थे।

Related Post