जमशेदपुर:- मोहर्रम के दौरान शहर में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने नो इंट्री के समय में बदलाव किया है। यातायात विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, बुधवार की सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे और इसी समय सभी वाहन शहर से बाहर भी निकल सकेंगे।
इसके अलावा, बुधवार सुबह 9 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों और बसों का परिचालन वर्जित रहेगा। इस दौरान शहर में चार पहिया वाहनों का तय रूट पर परिचालन बंद रहेगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि मोहर्रम के दौरान शहर में यातायात सुचारू रूप से चल सके और कोई बाधा उत्पन्न न हो।
यातायात पुलिस द्वारा जारी यह आदेश शहरवासियों को समय से सूचित किया गया है ताकि लोग अपने कार्यक्रमों और यात्राओं की योजना इस अनुसार बना सकें। इस दौरान पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है और अनुरोध किया है कि वे मोहर्रम के दौरान जारी निर्देशों का पालन करें ताकि सभी के लिए यह समय सुरक्षित और शांतिपूर्ण हो सके।