Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

घाटशिला : ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

घाटशिला :- मऊभंडार ओपी क्षेत्र अंतर्गत आईसीसी कंपनी मुख्य द्वार के समीप सोमवार की शाम ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

घायल युवक हिकिंम मार्डी ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के घर अमाईनगर से अपनी मां झानो मार्डी को लेकर अपने घर हलुदबनी गांव जा रहा था। अचानक पीछे से बाइक को ट्रक ने धक्का मार दिया। धक्का लगते ही मां बाइक से गिर कर ट्रक के नीचे चली गईं। विपरीत दिशा में बाइक लेकर गिर गया। ट्रक के नीचे आते ही उसका सिर ट्रक के छक्के के नीचे पूरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो

समाजसेवी कलीराम शर्मा की मदद से शव उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। शव पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा

पुलिस ने घायल युवक को अपने वाहन से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया। अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ. मीरा मुर्मू ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया।

Related Post