Breaking
Tue. Apr 8th, 2025

घाटशिला: व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 175 मामलों का निष्पादन 

घाटशिला -: अनुमंडल विधिक सेवा समिति द्वारा शनिवार को घाटशिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायाधीश एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर एडीजे केके शुक्ला ने कहा कि लोक अदालत का आयोजन आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन करने के लिए किया जाता है, इसलिए दोनों पक्षों को मिलकर अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करना चाहिए।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 175 मामलों का निष्पादन करते हुए 35 लाख 40 हजार 250 रुपये का राजस्व वसूला गया। इस लोक अदालत में तीन बेंच का गठन किया गया था। प्रथम बेंच में एडीजे केके शुक्ला, दूसरे बेंच में एसीजेएम एनएन सांगा और तीसरे बेंच में एसडीजेएम दिनेश बाउरी शामिल थे।

Related Post