Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

ज़मीन विवाद में महिला की पिटाई का आरोप उपप्रधान और उनके भाई पर लगा, उपप्रधान ने किया इंकार 

पश्चिम बंगाल

 

कोचबिहार के मातभंगा कांदुड़ा मोड़ क्षेत्र में एक महिला को पीटने का वीडियो वायरल हो गया है। पीटने में घायल उस महिला वर्तमान में मातभंगा उपमंडल अस्पताल में उपचाराधीन है। ज्ञात हुआ है कि गुरुवार को मंदिर के जमीन के कब्जे को लेकर विवाद शुरू हुआ था।

घायल महिला का दावा है कि उपप्रधान और उनके भाई ने उन्हें बेरहमी से पीटा। हालांकि, उपप्रधान हासेम अली ने पीटने के आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि महिला मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रही थीं और एक व्यवसायी वहां सीमा चिह्नित कर रहा था, जिसका विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें हटा दिया।

उन्होंने पीटने के आरोप को अस्वीकार किया है। दूसरी ओर, घायल महिला आसमा खातून ने दावा किया है कि उपप्रधान और उनके भाई ने उन्हें बेरहमी से पीटा, लेकिन उपप्रधान हासेम अली ने इस आरोप को निराधार बताया है।

Related Post