Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

झूलने के दौरान घर का छज्जा गिरा, छात्र की मौत

धनबाद-जिले के पूर्वी टुंडी के पंडुआ-बेजड़ा गांव में अपने दोस्त के घर के छज्जा पर झूलने के क्रम में छज्जा टूट कर गिरने से इंटर के छात्र कृष्ण कुंभकार (18) की सुबह मौत हो गयी।घटना से गांव में मातम है। बताया जाता है कि मोहलीडीह पंचायत के पंडुआ-बेजड़ा गांव निवासी कृष्ण कुंभकार सुबह सड़क किनारे स्थित अपने दोस्त के घर पहुंचा और कॉलेज जाने की बात कही।इस दौरान उसका दोस्त किसी काम से घर के अंदर घुसा, तो कृष्ण दोस्त के अधूरे घर के छज्जा पर झूलने लगा, इसी क्रम छज्जा टूटकर उसके ऊपर गिर गया।मलबे में दबने व सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीण उसे उठाकर अस्पताल ले जा रहा रहे थे।इसी क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया।उसके पिता नाविक कुंभकार में खालसा होटल में वेटर का काम करता है।मृतक दो भाइयों में छोटा था।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Post