Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

ईडी की टीम कांके में जांच करने पहुंची, कमलेश से जुड़े मामले में की कार्रवाई

रांची। ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश से जुड़े मामले में कार्रवाई की है। ईडी की टीम बुधवार को कांके अंचल के चामा गांव पहुंची और जांच की।

ईडी ने पहले ही 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे। ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने इस मामले में झारखंड के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।
कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। ईडी ने 28 जून को कमलेश को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। अब ईडी ने कमलेश को 12 जुलाई को उपस्थित होने का समन भेजा है।
ईडी की यह कार्रवाई झारखंड में जमीन अधिग्रहण और धन शोधन से जुड़े मामले से संबंधित है। पहले ही ईडी ने रांची में हेमंत सोरेन और अन्य के नाम पर 266 करोड़ रुपये की जमीन जब्त की थी और इस मामले में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related Post