बालूमाथ : गेरेंजा स्कूल में चारदीवारी निर्माण कार्य मे सुधार नहीं की अति संवेदनशील व असंवैधानिक प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर बालूमाथ आजसू प्रखंड अध्यक्ष शंकर उराँव ने डीएमएफटी फंड से चारदीवारी निर्माण कार्य में घटिया सामग्री एवं बंगला ईट के प्रयोग एवं बिना इस्टमिट बोर्ड लागए ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि संबधित विभाग के द्वारा तीन दिन के भीतर इस्टीमेट बोर्ड के साथ गुणवत्तापूर्ण चारदीवारी का निर्माण नहीं किया जाता है तो जिम्मेदार विभाग के साथ-साथ कनीय अभियंता एवं संवेदक के खिलाफ ऑनलाईन व ऑफलाईन शिकायत दर्ज कराएगें। आजसू अध्यक्ष ने कहा है कि बालूमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत के गेरेंजा स्कूल में चारदीवारी निर्माण कार्य ठेकेदारों के द्वारा बिना इस्टमेट बोर्ड लगाए ही कराए जा रहे है। चारदीवारी में निर्माण सामग्री बचाने के लिए बंगला ईट का प्रयोग किया जा रहा है एवं घटिया सामग्री से इस्तमाल किया जा रहा है। इनके कारण आए दिन चारदीवारी भी टूट जाता है।।
उन्होने कहा है कि समाचार पत्रों की ओर से इस तरह की समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित करने के बावजूद विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है, जो घोर लापरवाही का परिचाय है। उन्होंने ये भी कहा है कि यदि चारदीवारी निर्माण कार्य को इस्टमेट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण करने के लिए तीन दिन के भीतर पूर्ण कार्यवाही नही की जाती है तो संबंधित विभागों के अधिकारी एवं संवेदक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। स्कूल में चार दिवारी निर्माण कार्य में घटिया सामग्री को लेकर कन्या अभियंता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की चेतावनी,