Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार टीएमएच (TMH) प्रबंधक से वार्ता कर पावरू निवासी का बकाया राशि 72,835 एवं हल्दीपोखार निवासी का बकाया राशि 77,251 रु० माफ कराया

पोटका

पोटका प्रखंड के पावरू निवासी दीपंकर सरदार की पत्नी पूजा सरदार एवं हल्दीपोखर निवासी जमीन अहमद की पत्नी रूकसाना खातून को बिमारी के पश्चात ईलाज हेतू टीएमएच जमशेदपुर मे भरती किया गया. यहां पूजा सरदार का ईलाज का कुल बील 2,11,845/– रुपया हो गया था, जिसमें से परिजनों ने अस्पताल में कुल 1,39,000 /– रू० ही जमा कर पाये तथा बकाया राशि –72,835 रु० जमा करने में अक्षम थे. वही हल्दीपोखर निवासी रूकसाना खातून के ईलाज का कुल बील– 1,02,251 /– में से परिजनों ने कुल – 25,000 रुपये ही जमा किये. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बकाया राशि – 77, 251 रु० जमा करने में असमर्थ थे. शेष राशि जमा नहीं करने के कारण ईलाज के बाद दोनो मरीज को आस्पताल प्रबंधन द्वारा छुट्टी नहीं दिया जा रहा था. परिजनों ने मामले की जानकारी विधायक संजीव सरदार को दिया, जिसके पश्चात विधायक ने टीएमएच प्रबंधन से वार्ता कर बकाया बील 72,835 एवं 77,251 रुपया माफ करवा दिया, जिसके पश्चात दोनो मरीजों को छुट्टी दे दिया गया. इसके लिए मरीज के परिजनों ने विधायक संजीव सरदार को तहे दिल से धन्यवाद दिए ।

Related Post