पोटका
डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल पंचायत के ग्राम पड़सा में शिव बाबा उतनाव गलांग गवंता द्वारा 10 वाँ वर्ष रोहणी के शुभावसर में छौऊ मेला, संथाली ड्रामा कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार । विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के टेक्नोलॉजी युग में संथाली ड्रामा के माध्यम से आदिवासी कला, संस्कृति को बचाने में समाज के लिए कई चुनौतियाँ हैं। ड्रामा एक साहित्य की झलकियां दिखाती है। उन्होंने कहा ड्रामा, कहानी के माध्यम से समाज के अच्छे और बुराईयों को दर्शाती है, समाज को एक आईना दिखाती है। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य श्री शंकर चन्द्र हेम्ब्रम, प्रमुख गंगामनी हांसदा, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, जयपाल सिंह मुर्मू, भगत बास्के, श्री रामचन्द्र हेम्ब्रम, चैतन मुर्मू, भगत हांसदा, उदय मुर्मू एवं झामुमो कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।