पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज- ने गिरी भारती हाई स्कूल में ड्राॅप आउट 22 छात्र- छात्राओं को नामांकन कराया ताकि छात्र- छात्राओ शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बना सके । बही हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के गांव भेलाईडीह, कुम्हार पाड़ा, एवं गुप्ता पाड़ा के यह सभी बच्चों के आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण 5 साल पहले विद्यालय छोड़ चुके थे। पोटका प्रखंड के सीआरपी बबलू महतो की उपस्थिति में कक्षा 9 एवं 10 में छात्र- छात्राओ को नामांकन कराया गया। बताया जा रहा है कि यह छात्र- छात्राओं 4 से 5 साल पहले विद्यालय में अध्यनरत थे। ईनके माता-पिता मजदूरी के लिए दूसरे राज्य में जाते थे।